मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव, कल सिंधिया के साथ मंच किया था साझा - Mohan Yadav CORONA POSITIVE

ujjain news
मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 18, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:52 PM IST

22:05 August 18

मध्य प्रदेश के एक और कैबिनेट मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव रवि परमार के संपर्क में कल आए थे. दरअसल सोमवार को राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया समेत बीजेपी के बीजेपी नेता महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए थे. इस दौरान वहां पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का पदाधिकारी रवि परमार भी मौजूद था.  

रवि परमार ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए बने दो मंचों में पर गया था. रवि परमार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया के साथ फोटो भी खिंचवाए थे. रवि परमार के संपर्क में आए मंत्री मोहन यादव की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है.  

रवि परमार को पिछले कुछ दिनों से बुखार था. कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण रविवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. इसके बावजूद वह सोमवार को आयोजनों में शामिल होता रहा. सोमवार शाम को परमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पार्टी नेताओं और संपर्क में आए अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद कई नेता और परिचित होम क्वारंटाइन हो गए. 

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details