उज्जैन। जिले में मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है. नागदा तहसील में बुधवार को जब खाद्य विभाग के अधिकारी और तहसीलदार एक दुकान पर पहुंचे. जहां सैंपलिंग प्रोसेस के दौरान व्यापारी पति-पत्नी ने अधिकारी और तहसीलदार को खूब खरी-खोटी सुनाई. व्यापारी पति-पत्नी ने टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा उन्हीं की दुकान को टारगेट किया जाता है. शहर की अन्य दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? पुलिस ने व्यापारी अशोक चौधरी और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दंपती को जेल भेज दिया है.
नागदा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य विभाग की टीम और तहसीलदार ने बुधवार को तीन जगहों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की. जहां अशोक कुमार एंड कंपनी में सैंपलिंग के दौरान विवाद की स्थिति बनी. जिसे लेकर व्यापारी पती-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले टीम ने गोपाल ट्रेड्स के पास पहुंचकर मिर्च के सेंपल लिए और श्री नाथ मावा भंडार और मोहता मावा भंडार से घी के सैंपलिंग की कार्रवाई की.