उज्जैन। विजय दशमी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उज्जैन में परम्परागत रूप से दशहरा मैदान में विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया. इस पर्व में शामिल होने के लिए शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए और वहां होने वाली शानदार आतिशबाजियों ने सभी का मन मोह लिया. रावण दहन के बाद सभी ने एक दूसरे को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी.
बाबा महाकाल की नगरी में 101 फीट ऊंचे दशानन का दहन - आतिशबाजी
उज्जैन में परम्परागत रूप से दशहरा मैदान में विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया. उज्जैन के दशहरा मैदान पर रावण दहन का आयोजन पिछले 56 सालों से लगातार किया जा रहा है.
उज्जैन के दशहरा मैदान में रावण दहन का आयोजन पिछले 56 सालों से लगातार किया जा रहा है. यहां पर रावण के 101 फीट ऊंचे पुतले का निर्माण किया गया. रावण दहन के पहले यहां पर आतिशबाजी की गई. इस बार के रावण में खास बात ये थी कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए दशानन के पुतले को छतरी लगाई गई थी जो लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा.
रावण दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रावण दहन के पहले यहां आए राम-लक्ष्मण और हनुमानजी का पूजन किया गया. पूजन के बाद भगवान राम ने तीर चलाकर रावण का वध किया.