मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीच बाजार सांडों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, देखें VIDEO - घोड़ा पछाड़ चौराहा, उज्जैन

उज्जैन के महिदपुर के घोड़ा पछाड़ स्थित चौराहे पर दो सांडों के बीच जमकर लड़ाई हुई. गनीमत यह रही कि इनकी लड़ाई में कोई दुर्घटना नहीं घटी.

बीच बाजार सांडों के बीच वर्चस्व की लड़ाई

By

Published : Nov 16, 2019, 2:46 PM IST

उज्जैन। आपने कहीं न कहीं सांडों की लड़ाई जरूर देखी होगी. जब दो सांड आपस में लड़ते हैं, तो वे बिल्कुल बेकाबू हो जाते हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला उज्जैन में, जहां दो सांडों की लड़ाई देखने को मिली. घटना महिदपुर के घोड़ा पछाड़ चौराहे की है. सांडों की लड़ाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, हालांकि गनीमत ये रही कि इनकी लड़ाई में कोई दुर्घटना नहीं घटी.

बीच बाजार सांडों के बीच वर्चस्व की लड़ाई

दो सांडों की लड़ाई के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने सांडों को हटाने की कोशिश भी की. इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही ये डर भी रहा कि कहीं सांड लड़ते-लड़ते उनके पास न आ जाएं.

वहीं नगर निगम की भी लापरवाही भी खुलकर सामने आ रही है. निगम ने आवारा मवेशियों को सड़क पर ही छोड़ दिया है और उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं, जिसके कारण कई बार लोगों की जान पर भी बन आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details