उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रदेशभर में गुंडों, बदमाशों व अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है. शुक्रवार अल सुबह जिले की नागदा तहसील में पाल्या रोड पर हत्या के आरोपी तरुण शर्मा के अवैध मकान निर्माण पर कार्रवाई की गई. आरोपी ने 29 दिसंबर 2021 को राकु चौधरी जोकि बजरंग दल का नेता था, की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी तरुण जेल मे बंद है. तरुण के साथ अन्य 4 आरोपी और हैं. संभवतः उनके भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
अब तक 83 एकड़ भूमि मुक्त कराई :इस मुहिम के तहत जिले में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से भूमाफिया, गुंडों एवं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. 1 जनवरी 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक 29 भूमाफिया, 85 गुंडों के 516 अवैध अतिक्रमण तोड़े गए. साथ ही इन गुंडों के कब्जे से 83.85 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 623 करोड़ 82 लाख रुपये है, मुक्त करवाई गई है. उज्जैन के नागदा में बजरंग दल नेता राकू चौधरी की हत्या भले ही मुख्य आरोपी तरुण शर्मा ने की लेकिन इस हत्या को अंजाम देने की साजिश 5 लोगों ने मिलकर बनाई थी. सभी को आरोपी बनाया गया है. इस हत्याकांड में मुख्य रूप से आर्यन आर्य, पृथ्वीराज चौहान व दो अन्य लोग शामिल हैं.