मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी शकील उर्फ अंडा के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, गुंडों माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई - अपराधी शाकीर उर्फ अंडा

गुंडा माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उज्जैन जिले के कुख्यातअपराधी शाकीर उर्फ अंडा के अवैध मकान को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया.

Bulldozer fired on illegal house of notorious criminal
कुख्यात अपराधी के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

By

Published : Dec 4, 2020, 5:29 PM IST

उज्जैन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर प्रदेश भर में गुंडा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उज्जैन जिले के आदतन अपराधी शाकीर उर्फ अंडा के अवैध मकान को प्रशासन ने धराशायी कर दिया. दरअसल उज्जैन में लगातार बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा गुंडों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास जैसे 13 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है. उज्जैन जिले के चिमनगंज थाना मंडी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शाकीर उर्फ अंडा के आगर रोड पर स्थित मोहन नगर में बने अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया.

कुख्यात अपराधी के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

सीएसपी पल्लवी शुक्ला का कहना है कि आदतन अपराधी शाकिर उर्फ अंडा के अवैद मकान पर कार्रवाई की गई. इस पर 13 से ज्यादा अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं. जिनमें महिला संबंधित अपराध, आबकारी एक्ट, मारपीट, अड़ी बाजी जैसे कई मामले दर्ज हैं. इस वजह से आज जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम अवैध बने मकान को ध्वस्त करने पहुंची और अवैध मैंने मकान को नगर निगम ने जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया. हालांकि आरोपी अभी फरार है. सीएसपी पल्लवी ने बताया कि इसका पूरा परिवार ही अपराधी किस्म का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details