उज्जैन।पिछले सप्ताह उज्जैन में नाबालिग से रेप व मारपीट करने की घटना से पूरा देश शर्मसार हो गया था. दरिंदगी की शिकार बच्ची सुबह 3 घंटे तक 8 किमी दूर चलती रही. लहूलुहान होने के बाद भी वह लोगों से मदद मांगती रही. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. अंत में दंडी आश्रम के संचालक ने पीड़ित बच्ची की मदद की. इसके बाद पुलिस की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया. पीड़ित बच्ची का इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा है. घटना सामने आते ही लोगों में आरोपी के प्रति आक्रोश फैल गया था और उसका मकान तोड़ने की मांग की थी.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा :लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को आरोपी का मकान तोड़ दिया. गौरतलब है कि सतना की ये बच्ची ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी. तड़के एक आटो वाला बच्ची को फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर घिनौनी वारदात की. इसके बाद वह बच्ची को सड़क पर छोड़कर चला गया था. बच्ची लहूलुहान हालत में लोगों से मदद मांगती रही. इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया तो वहीं शिवराज सरकार बचाव की मुद्रा में रही. आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें गठित की गईं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.