मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस महीने ग्रहों के राजा 'बुध' होंगे मार्गी, चमकेगी इन राशियों की किस्मत, कहीं आप भी तो नहीं शामिल

Life Changing January: हर कोई जानना चाहता है कि इस नव वर्ष में आने वाला समय उनके लिए कैसा होगा व उनकी किस्मत के सितारे कितने बुलंद होंगे. जानिये किन राशियों के लिए साल 2024 का पहला महीना खुशकिस्मती लेकर आया है-

Life Changing January
जनवरी में राशियों की चमकेगी किस्मत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 9:37 AM IST

Budh Margi 2024:इस साल का पहला ही महीना यानी जनवरी ज्योतिष के नजरिए से राशि चक्र में उठापठक के साथ आया है. ग्रहों में बदलाव, राशि परिवर्तन से लेकर कई घटनायें ऐसी होने जा रही हैं जिनसे सभी राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव होगा. कुछ राशियों के लिए जनवरी का महीना अच्छा तो कुछ के लिए खराब साबित हो सकता है. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे उन पांच राशियों के बारे में जो ग्रह दशाओं के चलते मालामाल हो सकते हैं.

पांच राशियों की बदलेगी किस्मत: जनवरी 2024 की शुरुआत ही ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से हुई है. जहां 2 जनवरी को वृश्चिक राशि में संचरण कर रहे बुध ग्रह की चाल मार्गी हो गई थी. वहीं, अब मेश राशि में गोचर कर रहे गुरु यानी बृहस्पति भी इसी महीने मार्गी हो जाएंगे. इसके अलावा ग्रहों के राशि परिवर्तन का भी समय बन रहा है. आने वाली 15 जनवरी के दिन मकर राशि में ग्रहों के राजा सूर्य प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके बाद शुक्र ग्रह भी 18 जनवरी को धनु राशि में गोचर करेंगे. इन राशियों में ग्रहों के परिवर्तन के साथ ही मंगल ग्रह भी धनु राशि में उदय हो जाएंगे. इसके फल स्वरूप जनवरी माह में पांच राशियों की किस्मत बदल सकती है. ये राशियां हैं वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या और कुंभ.

वृषभ:ग्रह दशाओं के बदलाव के चलते वृषभ राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो रहा है. यह समय जातकों के लिए आर्थिक मजबूती लाएगा. आय के स्त्रोत बढ़ने के साथ ही जातकों को धन कमाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन बावजूद इसके बचत कर पाना आसान नहीं होगा. शादीशुदा जातकों के लिये भी ये महीन सुख शांति और प्रेम लेकर आया है. हालांकि आपके पार्टनर के साथ की गई दखलंदाजी समस्या बन सकती है.

कर्क:कर्क राशि के जातकों के लिए ये महीना बेहद खुशनुमा गुजरेगा. इस राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में फायदा होगा. नौकरीपेशा जातकों को अपने कॉलीग्स का पूरा साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा, उनके साथ समय बिता पायेंगे. प्रेमसंबंधों में जल्दबाजी समस्या बन सकती है, अपनी भावनाओं में भी बहने से बचे.

Also Read:

सिंह:सिंह राशि के जातकों के के लिये जनवरी अच्छी किस्मत लेकर आया है. इस महीने में आर्थिक हालत बेहतर होंगे. आपको अपना रुका हुआ पैसा वापस मिलने के आसार हैं. व्यवसायी जातकों को भी व्यापार में मुनाफा होने की आशा है. इसके साथ साथ सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा. अगर इस महीने में किसी कार्य को पूर्ण करने का विचार बनाया तो उसे पूरा करने में सक्षम नजर आयेंगे. धैर्य और समझदारी आपको तरक्की दिलाएगी.

कन्या: जनवरी का महीना कन्या राशि के जातकों का भाग्योदय लेकर आया है. इस राशि के जातकों को इस महीने में पैतृक संपत्ति हासिल हो सकती है. आय के नये स्त्रोत मिलेंगे. साथ ही नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और इनक्रीमेंट के आसार बन रहे हैं. वहीं पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आने के आसार बन रहे हैं.

कुंभ:इस राशि के जातक अपने लक्ष्य को लेकर की जा रही मेहनत के बल पर सफलता हासिल कर सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. वहीं, नौकरीपेशा जातकों को उनके लक्ष्य प्राप्त हो सकते हैं जिनके लिए वे जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की आशा है. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है. ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details