Budh Margi 2024:इस साल का पहला ही महीना यानी जनवरी ज्योतिष के नजरिए से राशि चक्र में उठापठक के साथ आया है. ग्रहों में बदलाव, राशि परिवर्तन से लेकर कई घटनायें ऐसी होने जा रही हैं जिनसे सभी राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव होगा. कुछ राशियों के लिए जनवरी का महीना अच्छा तो कुछ के लिए खराब साबित हो सकता है. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे उन पांच राशियों के बारे में जो ग्रह दशाओं के चलते मालामाल हो सकते हैं.
पांच राशियों की बदलेगी किस्मत: जनवरी 2024 की शुरुआत ही ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन से हुई है. जहां 2 जनवरी को वृश्चिक राशि में संचरण कर रहे बुध ग्रह की चाल मार्गी हो गई थी. वहीं, अब मेश राशि में गोचर कर रहे गुरु यानी बृहस्पति भी इसी महीने मार्गी हो जाएंगे. इसके अलावा ग्रहों के राशि परिवर्तन का भी समय बन रहा है. आने वाली 15 जनवरी के दिन मकर राशि में ग्रहों के राजा सूर्य प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके बाद शुक्र ग्रह भी 18 जनवरी को धनु राशि में गोचर करेंगे. इन राशियों में ग्रहों के परिवर्तन के साथ ही मंगल ग्रह भी धनु राशि में उदय हो जाएंगे. इसके फल स्वरूप जनवरी माह में पांच राशियों की किस्मत बदल सकती है. ये राशियां हैं वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या और कुंभ.
वृषभ:ग्रह दशाओं के बदलाव के चलते वृषभ राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो रहा है. यह समय जातकों के लिए आर्थिक मजबूती लाएगा. आय के स्त्रोत बढ़ने के साथ ही जातकों को धन कमाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन बावजूद इसके बचत कर पाना आसान नहीं होगा. शादीशुदा जातकों के लिये भी ये महीन सुख शांति और प्रेम लेकर आया है. हालांकि आपके पार्टनर के साथ की गई दखलंदाजी समस्या बन सकती है.
कर्क:कर्क राशि के जातकों के लिए ये महीना बेहद खुशनुमा गुजरेगा. इस राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में फायदा होगा. नौकरीपेशा जातकों को अपने कॉलीग्स का पूरा साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा, उनके साथ समय बिता पायेंगे. प्रेमसंबंधों में जल्दबाजी समस्या बन सकती है, अपनी भावनाओं में भी बहने से बचे.