Budh Asta 2023: ग्रह गोचर और ग्रहों का अस्त होना इंसानी जिंदगी में कई किस्म के बदलाव लेकर आता है. अब बुध ग्रह अस्त हुए हैं तो जान लेते हैं कि इसकी क्या असर और किन राशियों पर होने जा रहा है.बुध ग्रह बुद्धि और ज्ञान और वाणी के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार बुद्ध का गोचर ज्योतिष में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि, बुध इन दिनों कुम्भ राशि में संचरण कर रहे हैं. 28 फरवरी को वे कुंभ में ही अस्त हो चुके हैं और इसी अवस्था में वे कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे और अस्त रहते हुए ही मीन से मेष में गोचर करेंगे, जहां 31 मार्च को उनका उदय होगा. लेकिन खास बात यह भी है कि बुध का कुंभ राशि में गोचर इस बार विपरीत राज्ययोग भी बना रहा है, जिसके प्रभाव से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ, धन लाभ, व्यापारियों को व्यापार में बढ़ौतरी और जातकों जीवन में फल वृद्धि मिलेगी. यह अवधि आगामी 15 मार्च तक जारी रहेगी.
बुध के कुंभ में गोचर से इनकी चमकेगी किस्मत:बुध के कुंभ गोचर से बने विपरीत राजयोग के फल स्वरूप 5 राशियों की किस्मत बुलंद होगी. आइए जानते हैं वे कौन से जातक हैं जिनके जीवन का अच्छा समय आने वाला है. यही नहीं अचानक ही इन्हे धन लाभ के साथ भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. लोगों की जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव आएगा.
मेष:बुध मेष राशि में तीसरे और छठवें भाव के स्वामी कहलाते हैं. ऐसे में बुध के गोचर से बने विपरीत राज योग का असर इस राशि का सुखद समय लाने वाला है. आपकी ज़मीन और जायदाद में लाभ के संकेत हैं. आपको रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है, निवेश में लगाया धन भी आपको फ़ायदा दिला सकता था.
कन्या: बुध का गोचर आपके खराब समय को पीछे छोड़ते हुए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा, कानूनी केस में आपको फायदा मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामला में क़िस्मत आपका साथ देगी, आपका पैतृक संपत्ति को बेचना आपको आर्थिक लाभ दिला सकता है.