मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News : उज्जैन के तराना में देवर ने भाभी को नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप - उज्जैन जिले के तराना में रेप

उज्जैन जिले के तराना में एक महिला के साथ उसके ही देवर ने रेप किया है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि नशीला पदार्थ खिलाकर मेरे साथ देवर ने गलत काम किया. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Brother in law raped of woman) (Raped sister in law by feeding drugs)

Raped sister in law by feeding drugs
महिला के साथ उसके ही देवर ने रेप किया

By

Published : Jun 27, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 4:23 PM IST

तराना ( उज्जैन)। उज्जैन जिले के तराना में महिला ने अपने देवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने तराना थाना प्रभारी को बताया कि किस तरीके से उसके देवर ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गलत काम किया है. पीड़िता ने बताया है कि उसके देवर ने उसे खाना बनाने के लिए तीन बार बुलाया था. इस दौरान उसकी हरकतें ठीक नहीं लग रही थीं.

शादी का झांसा देकर नाबालिग का करता था बलात्कार, विरोध के बाद युवती के पिता को भेजे Nude फोटोज, अब गिरफ्तार

महिला का मेडिकल कराया : महिला ने बताया कि रविवार को मैं फिर खाना बनाने गई हुई थी तो उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसने मेरे साथ गलत काम किया है. तराना थाना प्रभारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर 376 व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. तराना थाना प्रभारी भीम पटेल ने बताया कि पुलिस ने उज्जैन जिला चिकित्सालय में महिला का मेडिकल के लिए भिजवाया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Brother in law raped of woman) (Raped sister in law by feeding drugs)

Last Updated : Jun 28, 2022, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details