मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधवा महिला के एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत - उज्जैन

उज्जैन जिले में एकतरफा प्यार के चलते एक सिरफिरे आशिक ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई.

सिरफिरे आशिक ने खुद को मारी गोली

By

Published : Oct 12, 2019, 7:08 PM IST

उज्जैन। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में विधवा महिला के एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली, मृतक की पहचान जितेंद्र वर्मा के तौर पर की गई है, जो छतरपुर जिले का निवासी है.

सिरफिरे आशिक ने खुद को मारी गोली

महिला ने बताया कि जितेंद्र उससे एक तरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. महिला के घर जितेंद्र शादी की बात करने आया था. युवती ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. जिस पर युवक आगबबूला हो गया और उसने युवती पर देसी कट्टा तान दिया. फिर कुछ देर बाद उसने खुद के पेट में गोली मार ली.

बता दें महिला विधवा है और एक बच्चा भी है. कुछ महीनों पहले एक कार्यक्रम में महिला के परिजनों ने युवक से मुलाकात करवाई थी. जिसके बाद से युवक उससे लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था. इससे पहले भी युवक एक दफा आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था.

माधव नगर टीआई राकेश मोदी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा युवती और उसके परिजनों से पूछताछ जारी है. जिसके बाद ही मामले का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details