उज्जैन। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में विधवा महिला के एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली, मृतक की पहचान जितेंद्र वर्मा के तौर पर की गई है, जो छतरपुर जिले का निवासी है.
महिला ने बताया कि जितेंद्र उससे एक तरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. महिला के घर जितेंद्र शादी की बात करने आया था. युवती ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. जिस पर युवक आगबबूला हो गया और उसने युवती पर देसी कट्टा तान दिया. फिर कुछ देर बाद उसने खुद के पेट में गोली मार ली.