उज्जैन। कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में काम करने वाली नर्स भी वायरस की चपेट में आ गई थीं. जिसके बाद से दोनों नर्सों का उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज स्वस्थ होकर वो दोनों अपने घर चली गईं हैं. अस्पताल के समस्त स्टाफ ने दोनों को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
कोरोना की चपेट में आई सिविल अस्पताल की दोनों नर्स हुईं स्वस्थ, प्रशासन ने दोनों का किया स्वागत - माधव नगर अस्पताल
उज्जैन के सिविल अस्पताल की दो नर्स कोरोना वायरस से संक्रिमत हो गईं थीं. जिनका इलाज माधव नगर अस्पताल में चल रहा था, जिसके बाद आज दोनों नर्स स्वस्थ होकर अपने घर चली गईं हैं.
अस्पताल की दोनों नर्स हुईं स्वस्थ
उज्जैन सिविल अस्पताल की दो नर्स आज स्वस्थ होकर अपने घर के चली गईं, इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर क्षितिज सिंगल, सीएमएचओ अनुसुया गवली सिन्हा और नोडल अधिकारी एचपी सोनानीय और समस्त स्टाफ में खुशी की लहर थी.