उज्जैन।जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में जिला टीकाकरण कार्यालय के पीछे कुएं में दो नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया. पहला शिशु कपड़े में बंधा हुआ है, वहीं साफ तौर पर कुएं में दिख रहा है. कुएं के ठीक पास में CMHO ऑफिस है और चरक अस्पताल का यहां महिला डिलीवरी सेंटर बना हुआ है. अस्पताल के पास इस तरह का मामला आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं.
टीकाकरण ऑफिस के पीछे कुएं में मिले दो नवजात शिशु के शव, जांच में जुटी पुलिस - शव का पोस्टमार्टम
टीकाकरण ऑफिस के पीछे कुएं में दो नवजात शिशुओं के मिलने पर ऑफिस में हड़कंप मच गया. पास में ही डिलीवरी सेंटर बना हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
शिशु के शव
कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों शिशुओं की मौत के बाद ही उन्हें कुए में फेंका गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर क्या वजह हो सकती है. राज कुमार सोलंकी का कहना है कि जब वे सुबह ऑफिस पहुंचे और उन्होंने ऑफिस की खिड़की खोली.
तभी उनकी नजर पीछे कुएं की तरफ गई, जहां उन्होंने दो नवजात शिशु को तैरता हुआ देखा. उन्होंने मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.