उज्जैन: उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर उन्हेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में आज शनिवार से शुरू हुई पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा व्यवस्था फेल रही. विद्यार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई की बच्चों को स्कूल परिसर में बाहर नीचे बैठकर परीक्षा देनी पड़ी. आलम यह था कि तय समय से परीक्षा को करीब 20 मिनट की देरी से शुरू हुई.
उज्जैन परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था बदहाल:उज्जैन मध्यप्रदेश में आज से पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का पहले दिन था, लेकिन स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं. आज शनिवार को पेपर शुरू हुए तो उन्हेल के कन्या शाला में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला. पेपर का समय सुबह 9:00 से 11:30 तक और परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू किया जान था, लेकिन बच्चे सुबह अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो स्कूल में नोटिस बोर्ड नहीं था. जिसके कारण उन्हें अपनी क्लास रूम में जाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी.
बोर्ड एग्जाम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... MP Board Exam :12वीं का हिंदी का पेपर लीक होने का दावा, DEO ने कहा- ये सब अफवाह |