उज्जैन। पुलिस ने शहर में छापा मारकर ब्लैक फंगस (black fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 16 अवैध इंजेक्शन बरामद किए हैं. उज्जैन पुलिस ने यह इंजेक्शन एक मेडिकल स्टोर से जब्त किए.
- ऐसे हुई कार्रवाई
ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करने से पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर के मुसद्दीपुरा स्थित मानस इंटरप्राइजेस पर ब्लैक फंगस में इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन ब्लैक में मिल रहे हैं, जिसके बाद सीएसपी पल्लवी शुक्ला ग्राहक बनकर मानस इंटरप्राइजेस पहुंची जहां मेडिकल संचालक जुगल किशोर ने 7500 रुपए की कीमत वाले इंजेक्शन के दाम उन्हें 36000 रुपए बताए. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग लोगों को ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन की खरीदी के लिए भिजवाया और आरोपी ने उन सभी से अधिक दामों में सभी से इंजेक्शन सौदा किया, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.