उज्जैन। 22 फरवरी से मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. उससे पहले बीजेपी अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. महाकाल की नगरी उज्जैन में आज 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. जहां बीजेपी विधायकों को पार्टी लाइन का पाठ पढ़ाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से लेकर तमाम नेता उज्जैन पहुंच रहे है.
बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर सीएम समेत बड़े नेता होंगे शामिल
प्रशिक्षण शिविर के लिए उज्जैन के मित्तल एवेन्यू होटल में बीजेपी नेताओं और मंत्री का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां भारतीय संस्कृति से सभी का स्वागत सत्कार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की देखरेख में पूरा आयोजन किया जा रहा है. कुछ ही समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी महासचिव मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे समेत तमाम बड़े नेता यहां पहुंचेंगे और कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. प्रशिक्षण शिविर में सिंधिया समर्थक विधायकों पर खास तौर पर फोकस रखा जाएगा.
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पढ़ें : सत्ता-समन्वय की 'पाठशाला'! उज्जैन में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा
2 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर
2 दिनों तक चलने वाले इस बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों के साथ सभी 126 विधायक समेत निर्दलीय और सरकार को समर्थन देने वाले अन्य विधायकों को भी सरकार की छवि से लेकर आम लोगों के प्रति व्यवहार और संगठन और सत्ता के बीच समन्वय का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आगामी नगरीय निकाय चुनावों के अलावा पंचायत नगर पालिका और 2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी, सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल और आम जनता के बीच सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि इंदौर के बाद अब उज्जैन में पार्टी का दूसरा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहा है. सरकार प्रशिक्षण में पार्टी के सभी मंत्रियों के अलावा विधायक और तमाम पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. जिसमें विभिन्न सत्रों में पार्टी अपनी रीति नीति और आगामी रणनीति पर मंथन करेगी.
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी यह नेता होंगे शामिलउज्जैन में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत नगरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी समेत अन्य तमाम मंत्री प्रशिक्षण वर्ग और बैठक में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं.
इन विषयों पर होगा मंथन और प्रशिक्षणमध्य प्रदेश में सरकार के साथ संगठन का अपनी तरह के पहले प्रशिक्षण वर्ग में आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों का आचार व्यवहार सरकार और संगठन का समन्वय राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे षड्यंत्र समेत सोशल मीडिया पर भारत विरोधी प्रचार के जवाब की रणनीति के साथ पार्टी की प्रदेश में आगामी रणनीति और कार्यशैली पर सामूहिक चिंतन होगा.