उज्जैन। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद सत्ता और संगठन की दूसरी बैठक आज उज्जैन में हो रही है. जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया व पार्टी महासचिव मुरलीधर राव सह प्रभारी पंकजा मुंडे समेत पार्टी के नेता शामिल हुए हैं. जिन्होंने अभ्यास वर्ग को पार्टी की जरूरत बताया है. इस दौरान सिंधिया खेमे के मंत्रियों और विधायकों को शामिल किए जाने के सवाल पर पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अब सिंधिया समेत उनके तमाम विधायक पार्टी के हैं, व एक ही विचारधारा के हैं.
आगामी नगरीय निकाय चुनावों के अलावा पंचायत नगर पालिका और 2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब भाजपा एकजुट होकर मैदान में उतरने की रणनीति तैयार कर रही है. पहली बार पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनके खेमे के तमाम मंत्रियों और विधायकों को प्रशिक्षण वर्ग में शामिल किया है. दरअसल भाजपा सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल और आम जनता के बीच सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि इंदौर के बाद अब उज्जैन में पार्टी का दूसरा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहा है. सरकार की इस पहले में पार्टी के सभी मंत्रियों के अलावा विधायक और तमाम पदाधिकारी उज्जैन की एक निजी होटल में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें कई सत्रों में पार्टी अपनी रीति नीति और आगामी रणनीति पर मंथन करेगी.
प्रकाश को बाहर लाने हो रहा शिविर
वहीं इस शिविर को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक दीपक है, जो पूरे प्रदेश और देश में विकास और जनकल्याण का प्रकाश फैला रही है. वहीं हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लालटेन के कांच हैं. सीएम ने कहा कि कई बार कांच में धूल जम जाती है. जिससे प्रकाश साफ नहीं आ पाता है, इसलिए प्रकाश अच्छे से बाहर आ सके है, जिसके लिए यह शिविर कार्यकर्ताओं और पार्टी के सभी नेताओं के लिए यह शिविर है.