उज्जैन। प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे नेताओं के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प भी हुई. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि प्रदेश सरकार एंटी भू माफिया मुहिम के नाम पर बीजेपी के लोगों को निशाना बना रही है. विरोध प्रदर्शन के बाद बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - cm kamalnath
भू- माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार एंटी माफिया मुहिम चला रही है, तो वहीं बीजेपी का आरोप है कि सरकार इस मुहिम की आड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है. जिसके खिलाफ आज पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
शहर में विक्रम कीर्ति मंदिर के पास बने मंच से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया, दोनों विधायक पारस जैन और मोहन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने कमलनाथ सरकार पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया हैं. साथ ही कहा है कि, 'प्रदेश में अपराध और अराजकता बढ़ती जा रही हैं, वहीं अधिकारी खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरह आचरण कर रहे हैं. तिरंगा हाथ में लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. माफिया विरोध अभियान की आड़ में गरीबों और मजदूरों को बेघर किया जा रहा है. उनके रोजगार समाप्त किए जा रहे हैं'.