उज्जैन।उज्जैन उत्तर से बीजेपी के छह बार के विधायक और मंत्री रहे पारस जैन को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर पारस जैन घर पर ही आराम कर रहे हैं. लेकिन अभी भी पारस जैन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पार्टी के लोग उनसे आकर बात करें तो फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उनके नाराज होने की खबरों के बीच उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया उनके निवास पर पहुंचे. सांसद ने पारस जैन का मुंह मीठा कराया. पारस जैन ने भी अनिल फिरोजिया का मुंह मीठा मुंह कराया.
टिकट काटने के लिए साजिश क्यों :नाराज पारस जैन का कहना है कि टिकट तय करने वाले एक बार मुझसे पूछ लेते तो ठीक होता. बता दें कि पारस जैन उज्जैन उत्तर से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे. पारस जैन का कहना है कि उन्हें ऊपर से भरोसा भी मिला था. इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अस्वस्थ बताकर पोस्टर वायरल कर दी. गौरतलब है कि इसके बाद पारस जैन ने योग और व्यायाम करते हुए पार्टी को संदेश दिया. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.