मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस किसान आंदोलन के नाम पर भड़काने का काम कर रही: वीडी शर्मा

उज्जैन पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर किसान आंदोलन को लेकर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तथाकथित नेतृत्व ने हमेशा देश विरोधी काम किया है. उनका किसानों से कोई लेना-देना नहीं है.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Jan 31, 2021, 11:47 AM IST

उज्जैन। देवास में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. वहीं किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तथाकथित नेतृत्व ने हमेशा देश विरोधी काम किया है. उनका किसानों से कोई लेना-देना नहीं है.

वीडी शर्मा का बयान

'कांग्रेस किसान आंदोलन के नाम पर भड़काने का काम कर रही'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने का कहना है कि कांग्रेस किसान आंदोलन के नाम पर तथाकथित किसानों को भड़का रही है. शशि थुरूर और उनके जैसे कई नेताओं ने अभी एक नौटंकी की. जिस किसान की दुर्घटना में मौत हुई, उसे तिरंगे में लपेटकर नाटक किया. यह कह कहकर कि पुलिस की गोली लगने से किसान की मौत हुई है, जबकि ऐसा हुआ ही नहीं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिये.

'महिलाओं के सम्मान के लिए भी सरकार हमेशा प्रयासरत'
बाबा महाकाल की नगरी में बाबा का आशीर्वाद लेने समय-समय पर आता रहता हूं. देवास में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में आया था. जिसके बाद अभी उज्जैन पहुंचा हूं. यहां समस्त जिला अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने आया हूं. इसके बाद सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति पर दिशा निर्देश और रोड मैप तैयार किया जाएगा. नगरी निकाय चुनाव को लेकर कहा 2 दिन पूर्व ही प्रबंद संचालन समिति की बैठक हुई है. हमारी ऐतिहासिक जीत होना तय है. सभी को बैठक के जरिए जिम्मेदारियां दी जाएगी. कार्यों के प्रति बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मदद से हम इतिहासिक मतों के साथ साथ ऐतिहासिक सीटों की जीत कर इतिहास रचाएंगे. महिलाओं के सम्मान और शराब की ऑनलाइन बिक्री को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार समय-समय पर मुख्य मुद्दे को लेकर कार्य करती रहती है. वहीं महिलाओं के सम्मान के लिए भी सरकार हमेशा प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details