उज्जैन।नगरीय निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा ली. अब प्रचार प्रसार अंतिम दौर में है. आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन पहुंचेंगे और शाम को बीजेपी के महापौर प्रत्याशी और पार्षदों के समर्थन में रोड शो करेंगे.
सीएम शिवराज की हो चुकी हैं 6 सभाएं :उज्जैन में बीजेपी इस बार निकाय चुनाव को लेकर एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है. सीएम शिवराज सिंह ने एक हफ्ते में दो बार 6 बड़ी सभा को सम्बोधित कर चुके हैं. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार और पार्षदों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी के लिए वार्ड क्रमांक 35,46 ,47,48 में रोड शो करेंगे.