उज्जैन। कृषि कानून के विरोध के बाद भाजपा ने अपने तरीके से कार्य को गति देना शुरू कर दिया है. तराना तहसील के कनासिया गांव में सांसद अनिल फिरोजिया ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही कृषि कानून को लेकर विस्तृत जानकारी भी दी. बता दें कि, सोमवार को कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें अधिक संख्या में समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है.
BJP सांसद ने लगाई चौपाल, कृषि कानून को लेकर दी जानकारी - बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया
उज्जैन जिले में बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने ग्रामीणों के बीच चौपाल का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही कृषि कानून को लेकर फिरोजिया ने विस्तृत जानकारी भी दी.
![BJP सांसद ने लगाई चौपाल, कृषि कानून को लेकर दी जानकारी bjp-mp-anil-ferozia-organised-chaupal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10271158-thumbnail-3x2-vgj.jpg)
चौपाल
अनिल फिरोजिया, सांसद
सांसद ने ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लिया और मार्केटिंग सेक्रेटरी को निलंबित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने ग्रामीणों को कृषि कानून के बारे में बताया. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हम सांसद की बातों से संतुष्ट हैं. कानून का समर्थन करते हैं. हालांकि, कुछ युवाओं ने सांसद के सामने बेरोजगारी का मुद्दा रखा. इस संबंध में सांसद ने युवाओं को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि आपके साथ हूं आप बस आगे बढ़ें.
Last Updated : Jan 17, 2021, 2:18 PM IST