उज्जैन।नई दिल्ली स्थित सिटीजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म के एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि बीजेपी के उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) वाईएसआरसीपी के नेल्लोर के सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस के पूर्व प्रमुख और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ( MP Rahul Gandhi) ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान लोगों को सर्वाधिक सहायता मुहैया कराने वाले सांसदों में शामिल हैं. सबसे अधिक मददगार सांसद के सर्वे में पहले नम्बर पर बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया दूसरे नंबर पर सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और तीसरे स्थान पर राहुल गांधी हैं.
उज्जैन में मृत्युदर को कम करने का किया कम
कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में उज्जैन में सबसे अधिक करीब 30 प्रतिशत मृत्युदर थी. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया की पहल पर एक कॉल सेंटर बनाया गया. जिससे मरीज, उनके परिवार और जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हो सके. साथ ही मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके. इसके अलावा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं भी उपलब्ध करवाईं. हाल ही में उज्जैन में कोरोना से मृत्युदर गिरकर करीब 1 प्रतिशत हो गई है.
राहुल गांधी ने किया ये काम
राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में योगदान दिया है. उन्होंने मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंड-हेल्ड थर्मामीटर और वेंटिलेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराी. लोगों के ट्रेन और बसें चलवाईं. भोजन के पैकेट दिए व सामुदायिक रसोई जैसे कदम उठाए.