उज्जैन। अयोध्या मेंराम मंदिर के शिलान्यास अवसर पर पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है. जिसके लिए सभी भजन करते और दीप जलाते दिख रहे हैं. उज्जैन जिले में राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में सांसद अनिल फिरोजिया झूमकर नाचते दिखे. इस दौरान उन्होंने 108 ध्वज हनुमान जी की यात्रा भी निकाली.
राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में खूब नाचे बीजेपी सांसद - MP Anil Ferozia danced
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से गदगद उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया खुशी से झूम उठे, उन्होंने 108 ध्वज हनुमान जी की यात्रा भी निकाली.
थोड़ी देर में अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे, जिसके लेकर सांसद अनिल फिरोजिया सहित कई लोग ढोल की थाप पर खूब थिरके. आज देशवासियों की आस्था का केंद्र राम मंदिर के इंतजार की घड़ी समाप्त हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में शिलान्यास करेंगे. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर सेठी नगर चौराहे से 108 हनुमान मंदिरों में लगाई जाने वाली ध्वज यात्रा निकाली गई.
राम मंदिर शिलान्यास के इस आयोजन में महामंडलेश्वर संत आचार्य शेखर महाराज, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया झूमकर नाचे और जश्न मनाया.