मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बीजेपी सांसद ने जरूरतमंदों को खिलाया खाना, खुद बन गए बावर्ची

21 दिन के लॉकडाउन के बीच बीजेपी सांसद ने गरीबों के लिए अपने हाथों से खाना बनाया है. सब्जी-पूरी बनाते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है.

BJP MP Anil Ferozia
खाना बनाते बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

By

Published : Apr 10, 2020, 8:20 PM IST

उज्जैन। देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है. 23 मार्च को शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान कई मजदूर घरों से बाहर दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. सबसे बड़ा संकट रोज कमाने के बाद खाने का इंतजाम करने वालों के सामने खड़ा हुआ है. ऐसे ही लोगों को खाना खिलाने के लिए उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया आगे आए हैं.

शुक्रवार को उन्होंने मजदूरों की भूख मिटाने के लिए अपने हाथों से खाना बनाया. सब्जी पूरी बनाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है. उन्होंने अपने घर के बाहर खाना बनाया और भूखे लोगों को भरपेट भोजन कराया.

खाना बनाते बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

दरअसल, मध्यप्रदेश में लॉकडाउन का पालन पूरी सख्ती के साथ किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग घर से बाहर फंसे हुए हैं उनके सामने दो वक्त की रोटी की समस्या है. ऐसे में कई समाजसेवी, लोगों को खाना खिला रहे हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया का खाना बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details