उज्जैन। बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी सोमवार को उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भोपाल से लेकर दिल्ली तक अध्यक्ष बदलने की जरूरत है. वहीं गौ कैबिनेट को लेकर हो रही सियासत के बारे में कहा कि गाय को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए.
- सवाल-अगर आप मंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे ?
जवाब- इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. अगर CM शिवराज उन्हें मौका देते हैं तो वे उनकी हर कसौटी पर खरा उतरेंगे.
- सवाल-मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या कहना है ?
जवाब-मंत्रिमंडला विस्तार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष अधिकार है. वही फैसला करेंगे कि मंत्रिमंडल में कौन जाएगा. इस बारे मैंने उनसे नहीं पूछा है. और न ही मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में किसी प्रकार की चर्चा की है. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री को याद है, उनको अपने मंत्रिमंडल में किसे रखना है.
- सवाल-गौ को लेकर हो रही राजनीति में आपकी राय ?