मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस को अपने अध्यक्ष बदलने की जरूरत-प्रद्युम्न सिंह लोधी - Pradyuman Singh lodhi reach ujjain

सोमवार को विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के चुनाव में हुई हार के बाद दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस को अपने अध्यक्ष बदलने की जरूरत है.

MLA Pradyuman Singh lodhi
प्रद्युम्न सिंह लोधी

By

Published : Nov 24, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 12:58 PM IST

उज्जैन। बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी सोमवार को उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भोपाल से लेकर दिल्ली तक अध्यक्ष बदलने की जरूरत है. वहीं गौ कैबिनेट को लेकर हो रही सियासत के बारे में कहा कि गाय को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए.

उज्जैन पहुंचे प्रद्युम्न सिंह लोधी
  • सवाल-अगर आप मंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे ?

जवाब- इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. अगर CM शिवराज उन्हें मौका देते हैं तो वे उनकी हर कसौटी पर खरा उतरेंगे.

  • सवाल-मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या कहना है ?

जवाब-मंत्रिमंडला विस्तार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष अधिकार है. वही फैसला करेंगे कि मंत्रिमंडल में कौन जाएगा. इस बारे मैंने उनसे नहीं पूछा है. और न ही मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में किसी प्रकार की चर्चा की है. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री को याद है, उनको अपने मंत्रिमंडल में किसे रखना है.

  • सवाल-गौ को लेकर हो रही राजनीति में आपकी राय ?

जवाब-गाय को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे देश को मालूम है कि मंदिर का जो मुद्दा था वह हमारे पास था. आज मंदिर बन रहा है. गाय को पूरे देश में पूजा जाता है. हम सब गाय को माता कहते हैं. हमारा शुरू से ही मानना रहा है कि गाय हमारी माता है, गाय पर निश्चित रूप से किसी प्रकार की सियासत नहीं होनी चाहिए. जो जितनी गौ माता की सेवा करेगा, उसको उतना ही फायदा होगा.

  • सवाल-क्या कांग्रेस में अध्य्क्ष पद को लेकर खींचतान हो सकती है ?

जवाब-कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से तो ये उनके संगठन के अंदर की बात है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस में मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक माहौल गर्म है, उसमें बदलाव की जरुरत है.

हाल ही प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विधायकप्रद्युम्न सिंह लोधी छतरपुर जिले की बड़ा मल्हरा सीट से जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस की रामसिया भारती को हराकर जीत दर्ज की है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details