उज्जैन। नागपंचमी पर्व पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नेताओं के भस्मारती से पहले दर्शन करने को लेकर मंत्री उठा ठाकुर के बाद पूर्व मंत्री पारस जैन का भी बयान आया है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक पारस जैन ने भी महाकाल मंदिर में बढ़ रहे वीआईपी कल्चर का विरोध किया है और वीडियो जारी कर सीएम और उज्जैन कलेक्टर से मंदिर की व्यवस्था बदलने की मांग की है.
पारस जैन ने वीडियो जारी कर उठाए सवाल
उज्जैन से बीजेपी के विधायक पारस जैन ने वीडियो जारी कर महाकाल मंदिर की वीआईपी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पारस जैन ने कहा कि महाकाल मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं होना चाहिए, सभी को लाइन में लगकर दर्शन करना चाहिए. चाहे वो विधायक हो, सांसद, आईएएस या आईपीस. पारस जैन ने सीएम शिवराज सिंह से मांग की है कि महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर खत्म किया जाना चाहिए. पारस जैन ने कहा कि जब सीएम नियमों का पालन करते हैं, तो सभी को करना चाहिए.