उज्जैन। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के विवादित ट्वीट के विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जीतू पटवारी का पुतला फूंका, महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस पार्टी का नेतृत्व महिला करती है. उस पार्टी का नेता महिलाओं को लेकर अपमानजनक ट्वीट करता है, ऐसे व्यक्ति के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना करेंगे कि उन्हें सद्बुद्धि दें.
बीजेपी महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी का फूंका पुतला, विवादित ट्वीट से हैं नाराज - jitu patwari controversial tweet
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के विवादित ट्वीट के विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जीतू पटवारी का पुतला फूंका.
![बीजेपी महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी का फूंका पुतला, विवादित ट्वीट से हैं नाराज burnt effigy of Jeetu Patwari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7765942-536-7765942-1593080571149.jpg)
जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि- पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गई. नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी. लेकिन विकास पैदा नहीं हुआ. इससे नाराज महिला मोर्चा ने टावर चौक चौराहे पर पूर्व मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
शहर की महापौर मीना जोनवाल ने कहा कि नारी शक्ति का अपमान जीतू पटवारी ने किया है. जब भी नारी शक्ति का अपमान होगा. तब हम लोग अपमान करने वाले का इसी तरह से विरोध करेंगे. जीतू पटवारी जिस पार्टी से हैं. उस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक महिला ही करती है और पूर्व में भी एक महिला ने ही देश का भी नेतृत्व किया था. जोकि उनके पार्टी से ही हैं. ऐसे में जीतू पटवारी इस तरह के बयान देते हैं या ट्वीट करते हैं तो मैं उनकी सद्बुद्धि के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करूंगी की भगवान उन्हे सद्बुद्धि दें.