मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशिक्षण शिविर में जाने से पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे बीजेपी नेता - प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

उज्जैन में बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक आकाश विजयवर्गीय सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लिया.

BJP leader at the rate of Mahakal
महाकाल के दर पर बीजेपी नेता

By

Published : Feb 12, 2021, 3:11 PM IST

उज्जैन। विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उज्जैन में आयोजित हो रहा है. जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया व पार्टी महासचिव मुरलीधर राव सह प्रभारी पंकजा मुंडे समेत पार्टी के नेता शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक आकाश विजयवर्गीय सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लिया.

महाकाल के दर पर बीजेपी नेता


'अधिकारियों के तबादले उपयोगिता कार्य क्षमता के आधार पर किए हैं'


पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि उज्जैन कोई आए और बाबा के दर्शन ना करें तो मैं मानता हूं इससे बड़ा दुर्भाग्य उसका नहीं हो सकता. अधिकारियों के तबादले पर उनका कहना है कि तबादले उपयोगिता कार्य क्षमता के आधार पर किए जाते हैं. राहुल गांधी पर कहा वह खुद के बारे में कुछ नहीं कह सकते तो मैं क्या कहूं.

आकाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय बाबा के दर्शन करने के बाद कहना है कि आज जो भी कुछ हूं बाबा के आशीर्वाद से हूं. आगे भी बाबा का आशीर्वाद बना रहे प्रार्थना करने आया था. परीक्षण वर्ग को लेकर उनका कहना है कि मैं बहुत उत्साहित हूं. पार्टी के लीडर बड़े नेता हमें बताएंगे. किस प्रकार का आचरण रखना चाहिए. वहीं महापौर पद के उम्मीदवार संजय शुक्ल पर तंज कसते हुए कहा कि वह दो से ढाई लाख वोटों से हारेंगे. वहीं राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह बहुत बड़े फैलियर हैं. उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता.

वीडी शर्मा ने लिया बाबा का आशीर्वाद
महाकाल की नगरी में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर, CM शिवराज सहित कई दिग्गज मौजूद

वीडी शर्मा भी पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार में

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रशिक्षण शिविर में जाने से पहले महाकाल के दरबार में पहुंचे. उनका कहना है कि आज यहां तक पहुंचा हूं तो बाबा महाकाल का आशीर्वाद है. शिविर में सभी वर्ग के लोग हैं बाबा से प्रार्थना है सबको शक्ति प्रदान करें.

नगरीय निकाय चुनावों पर होगा मंथन
प्रशिक्षण शिविर में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के अलावा पंचायत नगर पालिका और 2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब भाजपा एकजुट होकर मैदान में उतरने की रणनीति तैयार कर रही है. पहली बार पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनके खेमे के तमाम मंत्रियों और विधायकों को प्रशिक्षण वर्ग में शामिल किया है. दरअसल भाजपा सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल और आम जनता के बीच सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि इंदौर के बाद अब उज्जैन में पार्टी का दूसरा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहा है. सरकार की इस पहले में पार्टी के सभी मंत्रियों के अलावा विधायक और तमाम पदाधिकारी उज्जैन की एक निजी होटल में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें कई सत्रों में पार्टी अपनी रीति नीति और आगामी रणनीति पर मंथन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details