उज्जैन। निरंजनी पंचायती अखाड़ा में भगवान कार्तिक जन्म उत्सव मनाया गया. इस दौरान अपनी जान कि परवाह किए कोरोना महामारी में लोगों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया.
उज्जैन में मनाया गया भगवान कार्तिक का जन्मोत्सव, कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित - भगवान कार्तिक का जन्मोत्सव
उज्जैन में निरंजनी पंचायती अखाड़ा में भगवान कार्तिक जन्म उत्सव मनाया गया. इस दौरान अपनी जान कि परवाह किए कोरोना महामारी में लोगों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया.
इस दौरान महामंडलेश्वर मन्दाकिनी पुरी,मनसा देवी माता हरिद्वार अध्यक्ष महंत रविन्द्र, महामंडलेश्वर अन्नतानन्द महाराज हरिद्वार, पूर्व मंत्री पारस जैन समेत कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन विशाल दास महाराज ने किया. कार्यक्रम के बाद भोजन-प्रसादी का वितरण किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ.
महामंडलेश्वर मन्दाकिनी पुरी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भगवान कार्तिक के जन्मोत्सव के मौके पर सभी संतों व महापुरुषों को आमंत्रित किया गया था. ताकि तन-मन-धन कर्मणा के द्वारा जिन लोगों ने सेवा की है. उन्हें सम्मानित किया गया है.