उज्जैन। कोविड-19 के चलते देशभर में लॉकडाउन के चलते कई बड़ी कंपनियां शटडाउन कर दी गई हैं. ऐसे दूध संघ की बड़ी कंपनियों में शुमार सांची दूध को भी बड़ा नुकसान हो रहा है, लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में भी वहां रोजाना करीब 70 हजार लीटर दूध रोज उपभोक्ताओं को सप्लाई कर रहा है और बचे हुए दूध का उपयोग दूध पाउडर बनाने में किया जा रहा है.
उज्जैन: लॉकडाउन के चलते सांची दूध को हुआ बड़ा नुकसान - उज्जैन में लॉकडाउन
उज्जैन के सांची दूध कंपनी को लॉकडाउन के चलते रोजना दस हजार लीटर दूध का नुकसान हो रहा है. कंपनी लोगों को हर दिन घर-घर जाकर दूध पहुंचा रही है.
उज्जैन में सांची दूध कंपनी में रोजाना दो लाख सत्तर हजार लीटर दूध 13 सौ से अधिक कलेक्शन सेंटर से एकत्रित किया जाता है, लॉकडाउन के पहले सांची दूध करीब 80 हजार लीटर दूध की सप्लाई उपभोक्ताओं को करता था, लेकिन होटल रेस्टोरेंट बंद होने के बाद करीब 10 हजार लीटर दूध का रोज कंपनी को नुकसान हो रहा है, ऐसे में कंपनी अब उस बचे हुए दूध का पाउडर बनाने का काम कर रही है.
कंपनी हेड के अनुसार इससे कंपनी को रोजाना बड़ा नुकसान तो हो ही रहा है, आगे भी जब कलेक्शन की बारी आएगी तब बड़ा नुकसान सामने देखने को मिलेगा. साथ ही अधिकारियों की मानें तो, फिलहाल दूध को बांटने में कोई परेशानी नहीं आ रही है उज्जैन शहर और अन्य इलाकों में सांची दूध घर-घर और सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है.