मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में आज से नो एंट्री, एमपी में भी पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - omicron spread in india

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

big breaking
महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में आज से नो एंट्री

By

Published : Dec 30, 2021, 6:42 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर

1- आज से महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में नो एंट्री, भस्म आरती में प्रवेश पहले से है प्रतिबंधित

नए साल में महाकाल मंदिर का गर्भ गृह श्रद्धालुओं के लिए बंद (entry Ban into sanctum sanctorum of Mahakal temple) रहेगा, भस्म आरती और शयन आरती में प्रवेश पहले से ही प्रतिबंधित है. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- Corona Blast in Indore: 24 घंटे में 32 केस के साथ हॉटस्पॉट बनता इंदौर, एमपी में 48 नए मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है(MP Corona Case). वहीं इंदौर में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है. 24 घंटे में इंदौर में 32 नए केस मिले हैं, जबकि प्रदेश में 48 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

2- प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में नव वर्ष के मौके पर बदले दर्शन के नियम, कहीं प्रसाद चढ़ाने तो, कहीं परिक्रमा पर रोक

नववर्ष के मौके पर मंदिरों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़े मंदिरों में भगवान के दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखने हुए महाकाल मंदिर, खजराना गणेश मंदिर इंदौर, रामराजा मंदिर ओरछा में मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और परिक्रमा करने पर रोक लगाने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर.

3- इंदौर में 2 और लोगों में मिला ओमिक्रॉन: प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लैब में पुष्टि, पुख्ता करने के लिए दिल्ली भेजे सैंपल

इंदौर में दो और लोगों में ओमिक्रॉन मिलने से हड़कंप मच गया है. एक निजी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में ये पुष्टि हुई है.हालांकि जांच को पुख्ता करने के लिए सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं.(two more omicron cases in indore) पढ़ें पूरी खबर.

4- झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपलब्धियों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल के दामों में कटौती की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की है. लेकिन सरकार ने इसमें शर्तें भी जोड़ी हैं. पढ़ें पूरी खबर.

5- 60 से अधिक देशों को वैक्सीन निर्यात करेगी भारत बायोटेक कंपनी, तैयारी पूरी

भारत बायोटेक 60 से अधिक देशों को वैक्सीन का निर्यात (Bharat Bio Tech to export Covaxin) करेगी. कंपनी ने कहा कि उसके सामने चुनौती बड़ी है, लेकिन उसने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी का कहना है कि उसे अभी तक अमेरिका और कनाडा से मंजूरी नहीं मिली है. लेकिन कंपनी उम्मीद करती है कि उसे इन दोनों देशों से भी बहुत जल्द मंजूरी मिल जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

6- एमपी में बर्बादी की बारिश! किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सरकारी लापरवाही से हजारों टन मक्का, धान, प्याज बर्बाद

मध्यप्रदेश में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों को कमोबेश बर्बाद (heavy rain without season in MP) ही कर दिया है. सरकारी लापरवाही का आलम ये है कि कहीं खुले में हजारों क्विंटल अनाज पानी से सराबोर हैं तो कहीं मंडी परिसर में प्याज बारिश से तर-बतर है. बची खुची कसर सर्दी का सितम पूरा कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

7- छात्रों पर भांजी लाठियां: भोपाल में बीयू में ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, NSUI ने सरकार पर साधा निशाना

ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहा है बीयू के छात्रों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी. एनएसयूआई ने इसे लेकर सरकार पर निशाना (lathicharge on BU students bhopal ) साधा है. पढ़ें पूरी खबर.

8- Gujarat Court Slipper : बलात्कार-हत्या के दोषी ने जज के आसन की ओर फेंकी चप्पल

गुजरात में दुष्कर्म के मामले में अदालत के फैसले के बाद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सूरत की एक अदालत ने 27 वर्षीय एक युवक को आजीवन कारावास (gujarat life term to 27 year man) की सजा सुनाई. सजा सुनाए जाने के बाद दोषी करार दिए गए युवक ने जज की ओर चप्पल फेंक (murder convict throws slipper in Gujarat court) दी. पढे़ं पूरी खबर.

9- स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया के आश्वासन के बाद AIIMS RDA ने वापस ली हड़ताल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों से मुलाकात की. इसके बाद दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (AIIMS RDA) ने अपनी हड़ताल वापस ले ली. वहीं, RDA संगठनों ने स्ट्राइक को जारी रखने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1 - एक जनवरी 2022 से होंगे कई बदलाव, जानिए हमारी जेब पर क्या होगा असर

सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के रेट और प्रक्रिया में कुछ बड़े बदलाव किए थे. ये बदलाव एक जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगे. इस कारण आम लोगों को लिए कई सामान महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा पेमेंट से जुड़ी कई प्रक्रिया भी बदल जाएगी. आइए जानते हैं एक जनवरी 2022 से हो रहे बदलावों के बारे में. पढ़ें पूरी खबर.

2 - अभेद्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार, गोली और धमाके का भी नहीं होगा असर

एसपीजी ने प्रधानमंत्री के काफिले को अपग्रेड किया है. अब पीएम मोदी मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड में सफर करते हैं. इस गाड़ी की खासियत यह है कि इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है. जानें और क्या है मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड की खासियत, जो इसे अभेद्य वाहन बनाती है. पढ़ें पूरी खबर.

3 - Year Ender 2021 : सलमान-रणवीर को पछाड़ अक्षय बने BOX OFFICE पर कमाई के 'BOSS

साल 2021 भी साल 2020 की तरह बॉलीवुड के लिए खास नहीं रहा. इस साल कुछ ही फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वे भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई. इनमें से एक अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की. पढ़ें पूरी खबर.

EXCLUSIVE :

1- ETV भारत से बोले IMA अध्यक्ष- डॉक्टरों के लिए सेंट्रल एक्ट की डिमांड करेंगे

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह (New National President of IMA) ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दिल्ली में डॉक्टरों पर पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की. देखें वीडियो.

2- बुंदेलखंड के लिए लाइफलाइन साबित होगी केन बेतवा लिंक परियोजना- ईटीवी भारत से बोले मंत्री तुलसी सिलावट

केन बेतवा लिंक परियोजना (Ken Betwa Link Project) बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात है, ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री तुलसी सिलावट ने बात कही. 8 सालों में करीब 45 हजार करोड़ की लगात से पूरी होने इस परियोजना के विभिन्न पहलूओं पर तुलसी सिलावट ने अपनी राय रखी. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO :

1- जब लोगों के बीच घूमने लगा हाथियों का झुंड, देखें वीडियो

मध्य असम के नगांव जिले के सगुनबाही गांव से एक वीडियो सामने आया है, जहां हाथियों के झुंड को देखा जा सकता है. हाथियों का यह झुंड भोजन की तलाश में मानव बस्तियों में घूम रहा है. एक तरफ जहां लोग हाथियों को देख खुश हुए वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हुए. आप भी देखें पूरा वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details