उज्जैन।पूरे प्रदेश में भू माफियाओं और खनन माफिया के खिलाफ अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले के महिदपुर में भी अवैध रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई, जहां शिप्रा नदी किनारे देवली गांव में हो रहे रेत उत्खनन पर मौके पर खनिज विभाग की माइनिंग इंस्पेक्टर रश्मि पांडे और प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अभिलाष मिश्रा और तहसीलदार राजेंद्र गुहा सहित स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई.
अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 45 ट्रॉली रेत जब्त - 45 ट्रॉली रेत
उज्जैन में अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते 45 ट्रॉली अवैध रेत, खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जब्त की गई.
अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
वहीं इस संयुक्त कार्रवाई में लगभग120 घन मीटर रेत की 45 ट्रॉली रेत का भंडारण जब्त किया गया है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है. लेकिन मौके से रेत माफिया फरार हो गए.
इस कार्रवाई में भंडारण की रेत को जब्त कर डंपरों के जरिए तहसील में लाकर सुपुर्द की गई. सरकार की मंशा के मुताबिक माफियाओं को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के साथ प्रशासन को फ्री हैंड दे रखा है.
Last Updated : Jan 3, 2020, 2:51 PM IST