उज्जैन। जिले में चिटफंड कंपनी एसयूएस इंडिया के विरुद्ध राजस्व विभाग और एडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ की 17 संपत्तियों को कुर्क कर दिया है. ये कार्रवाई कलेक्टर आशी सिंह के निर्देश पर हुई है, इस मामले में कंपनी के 12 भागीदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि कंपनी का मालिक शिव मंदिर रोड मक्सी निवासी में रहता है.
- कंपनी के खिलाफ कार्रवाई जारी
इस कार्रवाई में भोपाल से कैलाश लोधी, भगवंता बाई लोधी, अनिल लोधी के नाम सामने आएं हैं, साथ ही उज्जैन एवं शाजापुर जिले में स्थित मकान भूखंड व भूमि को कुर्क किया गया है, कुल संपत्ति का अनुमानित मूल्य 4 करोड़ 40 लाख है, बता दें कि कुर्क के आदेश एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने आर्थिक अपराध अनुसंधान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन पर आवश्यक सुनवाई करते हुए दिए हैं.
- सीएम के निर्देश के बाद कार्रवाई जारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि प्रदेश में गुंडा, माफिया, भू माफिया ,शराब तस्कर और चिटफंड कंपनियों से बदमाशों के ऊपर लगातार कार्रवाई करना है, उसी क्रम में लगातार उज्जैन प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.