उज्जैन। शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने एवं स्कूल आने-जाने में सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही है. इसी के तहत जिले में तीन जगह विधायक रामलाल मालवीय द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर साइकिलें वितरित की गईं.
उज्जैन : विधायक ने छात्र-छात्राओं को वितरित की साइकिल - mla ramlal malviya
उज्जैन के तीन स्कूल में निशुल्क साइकित वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक रामलाल मालवीय द्वारा छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई.
साइकिल वितरण कार्यक्रम
क्या है मामला-
- घट्टिया विधानसभा के गांव बिछडौद, घट्टिया व पानबिहार शासकीय माध्यमिक विद्यालय में विधायक रामलाल मालवीय द्वारा छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गईं.
- पानबिहार के स्कूल के प्राचार्य ने विधायक रामलाल मालवीय से दो मांग पत्र रखें.
- पहली- शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पीने के पानी की समस्या है जिसे दूर किया जाए.
- दूसरी- एक कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खुलवाने की मांग की.
- विधायक रामलाल ने 8 दिन के अंदर एक ट्यूबवेल लगवाने की बात कही.
- विधायक ने कहा- सीएम कमलनाथ से अगले सत्र में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खुलवाने की मांग करूंगा.