मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

200 ग्राम स्मैक के साथ एसटीएफ ने पकड़े महिला समेत दो तस्कर - महिला स्मैक

राजधानी भोपाल की एसटीएफ टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें मुख्य आरोपी उज्जैन की रहने वाली एक महिला है. एसटीएफ ने मुखबिर के आधार पर छापामार कार्रवाई में रंगे हाथ आरोपी को पकड़ा है.

Bhopal STF
भोपाल एसटीएफ

By

Published : Jan 1, 2021, 3:49 AM IST

भोपाल: एसटीएफ की टीम ने अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें मुख्य आरोपी उज्जैन की रहने वाली महिला है. एसटीएफ ने मुखबिर के आधार पर छापामार कार्रवाई में रंगे हाथ आरोपी को पकड़ा है.

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों को मुखबिर से सूचना मिली कि देवास गेट बस स्टैंड उज्जैन पर एक महिला स्मैक बेचने की फिराक में आने वाली है. इसकी सूचना पर उज्जैन प्रभारी दीपिका शिंदे ने संयुक्त रुप से एसटीएफ उज्जैन और भोपाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला को रंगे हाथ पकड़ा. महिला के पास से 200 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ को जब्त किया है.


बालों के जूड़े में छिपाया था मादक पदार्थ

महिला को देवास गेट बस स्टैंड के पास उज्जैन से गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि महिला स्मैक को चालाकी से कपड़े की थैली में अपने बालों के जूड़े में छिपाकर ले जा रही थी. मुखबिरी के आधार पर एसटीएफ द्वारा तलाशी ली गई तो जूड़े में स्मैक पाया गया. आरोपी कांताबाई (50 साल ) उज्जैन के गुजरी चौराहे की रहने वाली है. जिस पर भोपाल एसटीएफ थाने में अपराध क्रमांक 178/ 20 धारा 821 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकरण कर विवेचना में लिया गया है. कांताबाई को स्मैक सप्लाई करने वाले आरोपी द्वारा मंदसौर जिले के महुआ से स्मैक को सप्लाई किया करता था. उसको एसटीएफ टीम ने मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details