उज्जैन।महिदपुर में आज भीम आर्मी द्वारा तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने महिदपुर पुलिस थाने में दर्ज एट्रोसिटी एक्ट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर नाराजगी जाहिर की, कार्यकर्ताओं ने फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही आरक्षण को नवी सूची में रखने और अति बारिश से खराब हुई किसानों की फसलों का मुआवजा जल्द ही देने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी कैलाश सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.
महिदपुर में भीम आर्मी सेना का धरना प्रदर्शन, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग - bhim army protest
एट्रोसिटी एक्ट के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
भीम आर्मी सेना का धरना
ज्ञापन देने के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.