उज्जैन। आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी. मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सावन में महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. चंद्र ग्रहण होने के कारण आज भस्म आरती देर से हुई. आरती से पहले मंदिर परिसर को धोया गया.
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आज सावन माह के पहले दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ा. अल सुबह होने वाली भस्म आरती सावन का महीना होने के चलते विशेष रही. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर बाबा के दर पर मत्था टेका. महाकालेश्वर मंदिर के पट सुबह 5 बजे खोले गए. बाबा महाकाल का जल से स्नान और पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसके बाद बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया.