उज्जैन।भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों पूरी नहीं की गई तो वो चक्काजाम कर प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी - 13 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान यूनियन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर घट्टिया में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा है और जल्द मांगे पूरी करने की मांग की है.
जिले की घट्टिया तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उज्जैन संभाग के अधीक्षक यंत्री के नाम घट्टिया में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार रावत को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान उनके साथ तहसीलदार शिवराम कनासे भी मौजूद रहे. किसान नेता ने बताया कि 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.