उज्जैन।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को उज्जैन पहुंची. यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi Visit Ujjain) ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. महाकाल मंदिर में 20 मिनट रुककर उन्होंने पूजा-अर्चना की. महाकाल का दूध से अभिषेक किया. राहुल ने विधि-विधान से पूजा की. सफेद धोती, रुद्राक्ष की माला पहने राहुल ने दंडवत प्रणाम भी किया. पहले प्रियंका गांधी भी इस सभा में शामिल होने वाली थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया था.
पंचामृत विधि से पूजन:बाबा महाकालेश्वर के धाम पर राहुल गांधी और कमलनाथ ने मंदिर के गर्भ गृह में पूजन अभिषेक किया. मंदिर के पुजारी रमण गुरु ने पंचामृत विधि से पूजन अभिषेक करवाया. पुजारी ने रुद्राक्ष की माला राहुल को पहनाई. इसके बाद राहुल ने भी दंडवत प्रणाम कर बाबा महाकाल और नंदी का आशीर्वाद लिया. राहुल का मंदिर समिति ने बाबा की तस्वीर, शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. राहुल ने मंदिर में 30 मिनट के बाद जनसभा स्थल पहुंच गए. जनसभा के बाद राहुल वाल्मीकि धाम आश्रम जाएंगे और वहां से यात्रा के साथ ग्राम सुआसा में रात्रि विश्राम करेंगे.