उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) महाकाल की नगरी से रवाना होने के बाद जब घोसला तहसील क्षेत्र में पहुंची, तो वहां एक ढाबे पर राहुल व यात्री चाय पीने रुके थे, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्रा में दो एंबुलेंस फंसी हुई नजर आ रही है (ambulance stuck in bharat jodo yatra). जिसे बाद में सीआरपीएफ और पुलिस जवानों ने बाहर निकाला. इसी तरह गुजरात में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एंबुलेंस फंस गई थी, जिसे रास्ता देकर निकाला गया.
एमपी पुलिस ने एंबुलेंस को निकाला बाहर: दरअसल, उज्जैन महाकाल की नगरी से यात्रा रवाना होने के बाद घोसला तहसील क्षेत्र में जब पहुंची, तो वहां एक ढाबे पर राहुल व यात्री चाय पीने के लिए रूके. घोंसला के बाद से यहां एक किलोमीटर का लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. यात्रा के रवाना होते ही पुलिस ने पीछे से आने वाली गाड़ियों के लिए भी ट्रैफिक खोल दिया था, लेकिन सड़क निर्माणाधीन होने से वाहन एक ही तरफ से चल पा रहे थे. ट्रैफिक लंबा होने से लोग परेशान होते रहे, हालांकि इस बीच एमपी पुलिस के कुछ मनमोहक दृश्य देखने मिले. जहां पुलिस के जवानों और सीआरपीएफ के जवानों ने एंबुलेंस के लिए आर्मी ऑपरेशन की तरह रास्ता बनाया.