मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट, नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हुए बदमाश

उज्जैन के अजराना गांव में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूट का मामला सामने आया है. जिसमें दो बदमाशों ने नगदी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

bhairavgarh-police-station-robbed-from-petrol-pump-worker-in-ujjain
पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट

By

Published : May 8, 2020, 10:56 AM IST

उज्जैन। एक तरफ जहां कोरोना वायरस जिले में कहर बरपा रहा है, तो वहीं आपराधिक वारदातें भी पुलिस के लिए चुनौती बनती नजर आ रही हैं. जिले के अजराना गांव में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी के साथ लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक कर्मचारी बैंक में नगदी जमा करने जा रहा था. इसी दारौन रास्ते में दो बदमाश बाइक से आए और बैग छीनकर भाग गए. बैग में करीब 2 लाख 90 हजार रुपए की रकम थी. हालांकि लूट की इस वारदात को लेकर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं.

पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट

ये भी पढें:औरंगाबाद ट्रेन हादसा: एमपी के 16 मजदूरों की मौत, परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा

घटना की जानकारी मिलते ही भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि, बीते दिन बैंक की छुट्टी थी. वहीं पेट्रोल पंप मैनेजर ने भी इस तरह के सवाल उठाए हैं कि, सरकारी अवकाश होने के बाद भी कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करने क्यों जा रहा था. पुलिस घटना के सभी पहलुओं को खंगाल रही है. पेट्रोल पंप कर्मचारी से भी सवाल किए जा रहे हैं. जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी. उज्जैन, प्रदेश के कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट में शामिल है, ऐसे में इस तरह की आपराधिक वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details