उज्जैन। महिदपुर में राठौर समाज सत्यनारायण मंदिर में विगत सात दिनों से चल रहे भागवत कथा का समापन हो गया.इस मौके पर सत्यनारायण मंदिर से पोथी तक चल समारोह बैंड बाजों के साथ निकाला गया, जिसमें कथा पंड़ित उमाशंकर व्यास जी बग्गी में सवार थे और समाज के सभी महिला-पुरुष गाजे-बाजे के साथ चल रहे थे.
सात दिन से चल रही भागवत कथा का समापन, शहर में निकाला गया चल समारोह
महिदपुर में राठौर समाज सत्यनारायण मंदिर में भागवत कथा के अंतिम दिन धूमधाम से चल समारोह निकाला गया. जिसमें श्रृद्धालु गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए.
शहर में निकाला गया चल समारोह
वहीं समाज की युवतियां भजनों और ढोल की थाप पर थिरकती हुई चल रही थी. चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो गांधी मार्ग, चैक बाजार, राजेंद्र मार्ग, नागौरी बाजार होते हुए राठौर समाज मंदिर में पहुंचा जहां पर चल समारोह का समापन हुआ. सात दिनों तक चली भागवत कथा में पंडित उमा शंकर व्यास ने कथा का वाचन किया.