उज्जैन। आइपीएल पर सट्टा खिलवाने के मामले में गुरुवार अल सुबह पुलिस ने खराकुंवा थाना क्षेत्र में दबिश दी. पुलिस ने प्रवीण उर्फ पप्पू राय को चलती कार में साथी के साथ रोका और तलाशी ली तो 3 लाख 71हजार नगदी व सट्टा लगाने से जुड़े साक्ष्य पाए गए. इसी के आधार पर टीम घर पहुँची तो वहां से 16 मोबाइल, 2 एलसीडी व अन्य सामान जब्त किया गया. आरोपियों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की का रही है.
सटोरिये के तार मुंबई से जुड़े हैं : उज्जैन सीएसपी विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में सटोरियों पर कार्रवाई हुई. गुरुवार अल सुबह क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि प्रवीण उर्फ पप्पू नामक सटोरिया इंदौर से लिये रवाना हुआ है और गाड़ी से ही वो सट्टा लगाने का कार्य करता है. इसके तार मुम्बई महाराष्ट्र तक जुड़े हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने गाड़ी को बीच रास्ते रुकवाया. दो आरोपियों में से मुख्य रूप से प्रवीण उर्फ पप्पू है गाड़ी से 3 लाख 71 हजार की नगदी जब्त की गई.