मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटपा एक्ट के विरोध में बीड़ी मजदूर हुए लामबंद - MLA PL Tantvay

कोटपा कानून 2003 में संशोधन लागू होने के कारण बीड़ी कारोबार से जुड़ी महिलाओं ने विरोध किया.

Beedi workers mobilized in protest against the Kotpa Act
कोटपा एक्ट के विरोध में बीड़ी मजदूर हुए लामबंद

By

Published : Mar 1, 2021, 3:45 PM IST

दमोह। केंद्र सरकार द्वारा बीड़ी कारोबार से जुड़े कोटपा कानून 2003 में संशोधन लागू होने से बीड़ी कारोबार ठप हो जाएगा. इस कोटपा कानून संशोधन के विरोध में हटा नगर की सैकड़ों महिला बीड़ी मजदूरों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम भाजपा विधायक पीएल तंतवाय को ज्ञापन सौंपा है.

कोटपा एक्ट के विरोध में बीड़ी मजदूर हुए लामबंद

नगर व ग्रामीण इलाकों से आई महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जुलूस निकाला और कोटपा कानून का विरोध किया. नगर के मुख्य मार्गों से निकला जुलूस भाजपा कार्यालय पहुंचा, जहां 200 से अधिक महिलाओं के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन में कहा गया कि हम अनपढ़ महिलाएं बीड़ी बनाकर अपनी रोजीरोटी चलाते है. ऐसा पता चला है कि कोटपा कानून में बदलाव आने वाला है, जिसका असर बीड़ी व्यापार पर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यह कानून आएगा तो बीड़ी का बनवाना कम हो जाएगा, इसलिए हम गरीब महिलाओं की मांग है कि इस कोटपा कानून में कोई बदलाव नहीं करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details