उज्जैन।शहर में 11 सितंबर को सूने मकान में ताला तोडकर चोरी हुई थी. चार बदमाश घर में घुसे और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और 7 लाख रुपए उड़ा ले गए. दिनदहाड़े वारदात होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे. इसमें चार संदिग्ध घटनास्थल के पास दिखाई दिए. इसी आधार पर पुलिस ने तलाश की तो चोरों के फुटेज एक बस में भी मिले. फोटो के आधार पर पहचान होने पर दोनों पकड़े गए. इन लोगों ने चोरी की वारदात कबूल की है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है तो वहीं दो की तलाश है.
इस गिरोह पर फिल्म भी बन चुकी है :शहर के नीलगंगा पुलिस ने राजस्थान के चर्चित बावरिया गिरोह के राजू और प्रधान बागरिया को पकड़ा है. दोनों ने साथी सीताराम व एक अन्य के साथ मिलकर 11 सितंबर को शुभम बोबल के सूने घर में ताला तोडकर चोरी की थी. चारों बदमाश बोवल के घर की अलमारी से सोने चांदी के जेवर और सात लाख रुपए उड़ा ले गए थे. फोटो के आधार पर ही पहचान होने पर दोनों को पकड़ा गया.