मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: बावरिया गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार, सूने घर में चोरी के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर की कार्रवाई - सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई

उज्जैन में पुलिस ने अंतरराज्यीय बावरिया चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये सफलता पाई है. इसी महीने चार बदमाशों ने एक सूने घर में चोरी की थी.

Ujjain Crime News
बावरिया गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 4:32 PM IST

उज्जैन।शहर में 11 सितंबर को सूने मकान में ताला तोडकर चोरी हुई थी. चार बदमाश घर में घुसे और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और 7 लाख रुपए उड़ा ले गए. दिनदहाड़े वारदात होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे. इसमें चार संदिग्ध घटनास्थल के पास दिखाई दिए. इसी आधार पर पुलिस ने तलाश की तो चोरों के फुटेज एक बस में भी मिले. फोटो के आधार पर पहचान होने पर दोनों पकड़े गए. इन लोगों ने चोरी की वारदात कबूल की है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है तो वहीं दो की तलाश है.

इस गिरोह पर फिल्म भी बन चुकी है :शहर के नीलगंगा पुलिस ने राजस्थान के चर्चित बावरिया गिरोह के राजू और प्रधान बागरिया को पकड़ा है. दोनों ने साथी सीताराम व एक अन्य के साथ मिलकर 11 सितंबर को शुभम बोबल के सूने घर में ताला तोडकर चोरी की थी. चारों बदमाश बोवल के घर की अलमारी से सोने चांदी के जेवर और सात लाख रुपए उड़ा ले गए थे. फोटो के आधार पर ही पहचान होने पर दोनों को पकड़ा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दोनों को रिमांड पर लिया :पुलिस ने दोनों को 29 सितंबर तक रिमांड पर लिया है. वारदात में शामिल सूरज और उसके साथी को पुलिस तलाश रही है. एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर बताया कि बागरिया गैंग ने केरल, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में वारदाते की हैं. गिरोह सूने मकानों की रैकी कर दिनदहाड़े टामी से ताला तोड़कर वारदात करता है. गिरफ्त में आए आरोपियों पर एक दर्जन स्थानों पर केस दर्ज़ हैं. गिरोह के वारदात के तरीकों को देखकर बावरिया नामक चर्चित फिल्म भी बनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details