उज्जैन। भाई दूज के मौके पर नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाड़ो की लड़ाई का आयोजन हुआ. जहां करीब 10 से अधिक जोड़ी पाड़ो की लड़ाई हुई. इस दौरान दूर दूर से आये लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. हालांकि यह लड़ाई थाने से महज चंद कदम की दूरी पर आयोजित हुई, जहां पुलिस प्रशासन भी इस आयोजन को रोकने में असहाय दिखाई दिया.
भाई दूज पर हुआ पाड़ो की लड़ाई का आयोजन, प्रतिबंध के बाद भी रोकने नहीं आया प्रशासन - उज्जैन न्यूज
उज्जैन में भाई दूज के मौके पाड़ो की लड़ाई का आयोजन हुआ. प्रतिबंध के बाद भी पुलिस प्रशासन इस आयोजन को रोकने में असहाय दिखाई दिया.
यह आयोजन कई सालों से किया जा रहा है. जब मनोरंजन के साधन नहीं हुआ करते थे तब लोगों के लिए यही मनोरंजन का जरीया था, लेकिन आज आधुनिक युग में भी सदियों पुरानी यह परंपरा निभाई जा रही है. उसी के तहत दिवाली के बाद पढ़ने वाली यम द्वितीया पर यहां लड़ाई का आयोजन किया जाता है.
प्रतिबंध के बाद भी थाने से 100 मीटर दूर ही लड़ाई होती रही लेकिन प्रशासन ने इसे नहीं रोका. बजरंगदल के नेता रुपेश ठाकुर ने बताया की हमारी परम्परा के चलते यहां आयोजन होता है और आगे भी जारी रहेगा जो लोग पाड़े काटकर खाते हैं, उन पर कोई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई नहीं होती और लड़ाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाती है.