मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध संत बर्फानी बाबा ने त्यागी देह, आज मेहंदीपुर बालाजी में दिलाई जाएगी समाधि - Mehndipur Balaji indore

मशहूर बर्फानी बाबा ने बुधवार देर रात अपनी देह त्याग दी. अब शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी स्थित आश्रम में उनको समाधि दी जाएगी.

Barfani Baba Maharaj
बर्फानी बाबा महाराज

By

Published : Dec 24, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 9:07 AM IST

इंदौर। बर्फानी बाबा महाराज बुधवार देर रात अहमदाबाद में ब्रह्मलीन हो गए. गुरुवार को उनकी पार्थिव देह मेहंदीपुर बालाजी स्थित आश्रम में लाई गई. यहां शुक्रवार को आश्रम में उनको समाधि दी जाएगी. बर्फानी बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त आश्रम पहुंचे हैं. इंदौर से भी सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन को रवाना हुए हैं. भक्तों का दावा है कि कुछ दिन पहले ही बाबा ने अपना समाधि स्थल मेहंदीपुर बालाजी में बनाने के लिए कहा था. यहां उनका आश्रम भी है. बाबा का एक आश्रम इंदौर में भी है, जो बर्फानीधाम के नाम से प्रसिद्ध हैं.

बर्फानी बाबा

'सैकड़ों साल है बाबा की उम्र'

बर्फानी बाबा की उम्र को लेकर उनके भक्तों का दावा रहा है कि वे सैकड़ों साल हैं. बाबा बर्फानी की प्रेरणा से इंदौर के मालवीय नगर में भी बर्फानी धाम की स्थापना की गई है. जहां प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर हजारों अस्थमा रोगियों को औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाता है. ये दवाई मुफ्त बांटी जाती है. इस आश्रम की व्यवस्था महामंडलेश्वर भरतदास बर्फानी के जिम्मे है.

फाइल फोटो-2

यूपी में जन्म लिया अमरकंटक में तप किया

बाबा बर्फानी हिमालय के मानसरोवर में तप किया है. उनके शिष्यों के मुताबिक बाबा का मूल नाम लाल बिहारी दास है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डोडिया खेड़ा गांव में हुआ था. तप और साधना में रूचि होने होने के चलते उन्होंने अपना घर छोड़ दिया. हिमालय में जाकर जटिल साधना की. बाबा ने अमरकंटक में भी तपस्या की थी.

शिष्यों के साथ बाबा बर्फानी

आश्रम की शुरुआत अमरकंटक से हुई

फाइल फोटो-1

इंदौर के बर्फानीधाम आश्रम के बारे में कहा जाता है कि यहां पर जो राज राजेश्वरी महात्रिपुर सुंदरी का मंदिर है. उसमें विराजीं माता के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मंदिर की प्रतिमा बांसवाड़ा में विराजित प्रतिमा के जैसी ही है. क्योंकि बांसवाड़ा के ही कारीगर से इसे बनवाया गया था. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 1996 में हुई थी. यहां पर पारे के भोलेनाथ हैं. पारेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. आश्रम की शुरुआत अमरकंटक से हुई थी. इसके बाद राजनांदगांव, इंदौर, विशाखापटनम सहित देश के कई राज्यों में बाबा के आश्रम हैं.

Last Updated : Dec 25, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details