मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस तरह ATM से पैसे निकाल कर बैंक को लगाते थे चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार - gang members arrested

एटीएम के जरिए बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पुलिस ने 80 बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए है.

करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2019, 8:03 PM IST

उज्जैन। एटीएम में गड़बड़ी कर बैंकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी हरियाणा मेवात गैंग के सदस्य हैं. आरोपियों के पास से 80 बैंकों के एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किए हैं.

बैंकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास गेट चौराहे पर लगे एटीएम के पास दो लोग मशीन में गड़बड़ी कर रहे हैं. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिसके बाद पता चला कि दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों ने अलग-अलग बैंकों के ब्रांच में अपने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से 50 से ज्यादा बैंक खाते खुलवा रखे थे. पूछताछ करने पर दोनों ने बैंक के साथ ठगी की बात स्वीकार की और बताया कि पहले तो एटीएम से रुपए निकालते थे. मशीन से पैसे निकलते वक्त एटीएम मशीन का स्विच ऑफ कर देते थे, और बाहर निकले रुपए को खींचकर निकाल लेते थे. जिससे पैसे निकालने का मैसेज बैंक के पास नहीं जाता था और उसके बाद बैंक से जाकर फिर से रुपए ले आते थे.जिसमें उज्जैन के ही एटीएम मशीन से 3.5 लाख रुपए निकाल लिए. इस तरह अलग-अलग बैंक शाखाओं के करीब 80 कार्ड इनके पास से मिले हैं. जिसके जरिए करोड़ों रुपए का चूना ये बैंक को अब तक लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details