उज्जैन। बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने अपेक्स बैंक के सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के घर छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान लोकायुक्त की टीम को घर से 12 लाख रुपए कैश जब्त किया था.
बैंक सहकारिता निरीक्षक के घर छापा, लाखों की ज्वैलरी और कैश बरामद - Co-operative Inspector's Home
उज्जैन में अपेक्स बैंक के सहकारिता निरीक्षक के बैंक लॉकर से लोकायुक्त पुलिस ने 465 ग्राम सोना और 316 ग्राम चांदी जब्त किया है.
सहकारिता निरीक्षक के घर छापा
इस दौरान लोकायुक्त पुलिस को अपेक्स बैंक में लोकर होने के दस्तावेज मिले थे, जिसकी जानकारी जुटाकर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को फ्रीगंज स्थित अपेक्स बैंक के लॉकर खुलवाए, सोने और चांदी की ज्वैलरी पायी गयी है, जिसमें 465 ग्राम सोना और 316 ग्राम चांदी पायी गयी.
लोकायुक्त पुलिस ने लोकर से मिले सोने और चांदी दोनों जब्त कर लिया है, फिलहाल लोकल पुलिस बाकी दस्तावेजों की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 13, 2020, 4:52 PM IST